RSS की स्थापना 27 सितंबर 1925 को K. B. Hedgewar द्वारा नागपुर में की गई थी ; 23 जुलाई 1955 को Dattopant Thengadi ने BMS (Bharatiya Mazdoor Sangh) की नींव रखी ; NOBW (National Organisation of Bank Workers) ने 1965 में BMS से संबद्धता ली और बैंकिंग क्षेत्रों के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व आरंभ किया ; BOBES (Bank of Baroda Employees Sangh) NOBW के तहत पंजीकृत ट्रेड यूनियन के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों के वैधानिक एवं राष्ट्रीय हितों की रक्षा करता है . दूसरी ओर, AIBEA एवं AIBOA जैसे ट्रेड यूनियनों पर चीनी कम्युनिस्ट विचारधारा का प्रभाव होने का आरोप है ; इन सबके परिप्रेक्ष्य में, BOBES जैसा राष्ट्रवादी, पारदर्शी और कर्मचारी-केंद्रित यूनियन अनिवार्य हो जाता है RSS का संक्षिप्त इतिहास स्थापना और उद्देश्य: RSS की स्थापना 27 सितंबर 1925 को के. बी. Hedgewar ने हिंदू एकता एवं चरित्र निर्माण के उद्देश्य से नागपुर में की . प्रारंभ में इसका मकसद अंग्रेज़ों के खिलाफ संगठित रूप से लड़ने के साथ-साथ हिंदू समाज में अनुशासन एवं आत्मविश्वास का संचार करना था . BMS: श्रमिकों का राष...
आज पटना अंचल BOBES टीम ने गया क्षेत्रीय कार्यालय का हमारे आदरमणीय श्री उपेन्द्र कुमार सर की अगुवाई में दौरा किया जिसमें अंचल उपमहासचिव श्री इन्द्रजीत कुमार, पटना क्षेत्रीय सचिव श्री राजेश कुमार, साथी रजनीश कुमार एवं राकेश कुमार एवं जयप्रकाश जी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय प्रमुख श्री संजय कुमार तिवारी एवं क्षेत्रीय HR रूद्र प्रताप से सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई जिसमें हमारे सदस्यों की परेशानियों पर सकारात्मक वार्ता हुई।